 
 
                                    अनिल बोकिल दोबारा बोले, नोटबंदी बिना तैयारी कर दी गई
										    पुणे स्थित थिंकटैंक अर्थक्रांति के संस्थापक अनिल बोकिल ने दोबारा कहा कि बिना समुचित तैयारी के नोटबंदी का कदम उठाया गया। बोकिल उस टीम का हिस्सा थे जिन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को नोटबंदी का सुझाव दिया था।										
                                                                                
                                     
                                                 
  
  
  
  
  
  
  
  
			 
                     
                    