 
 
                                    आरसीबी का सफर हुआ खत्म! क्या कहता है प्ले आॅफ का गणित
										    गुजरात लायंस के हाथों पिटने के बाद लगता है कि आईपीएल-10 में विराट कोहली की टीम आरसीबी का सफर खत्म हो गया है। प्ले आॅफ में शीर्ष चार टीमें पहुंचती हैं। कोलकाता और मुंबई अभी सबसे बेहतर स्थिति में हैं। उन दोनों के 12-12 अंक हैं। उनके पास अभी 6-6 मैच बचे हैं। लिहाजा इन दोनों टीमों का प्ले आॅफ पहुंचना तय है। बाकी दो टीमों के लिए आगामी मैचों में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। 										
                                                                                
                                     
                                                 
  
  
  
  
  
  
  
  
  
			 
                     
                    