 
 
                                    भगवान बालाजी का डीमैट खाता, पहुंचे दलाल स्ट्रीट
										    दलाल स्ट्रीट को सबसे महंगा सदस्य मिल गया है। तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के भगवान बालाजी का यहां खाता खुल चका है। इस बारे में टीटीडी प्रबंधन का कहना है कि अब भक्त यहां शेयर और प्रतिभूतियों का भी दान कर सकते हैं।										
                                                                                
                                     
                                                 
  
  
  
			 
                     
                    