 
 
                                    केरल में विधानसभा अध्यक्ष बने श्रीरामकृष्णन, भाजपा ने एलडीएफ को दिया वोट
										    माकपा के पी. श्रीरामकृष्णन को शुक्रवार को 14 वीं केरल विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया। पोन्नानी विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले श्रीरामकृष्णन (एलडीएफ) ने 140 सदस्यीय विधानसभा में 92 मत हासिल किये जबकि यूडीएफ के प्रत्याशी वी. पी. सजीन्द्रन को 46 मत मिले।										
                                                                                
                                     
                                                 
  
  
  
  
  
  
  
  
			 
                     
                    