 
 
                                    फ्रेंच ओपन में 11 बार हार चुके जोकोविच क्या इस बार जीतेंगे
										    टेनिस के नंबर वन खिलाड़ी सार्बिया के नोवाक जोकोविच पर अब टेनिस प्रेमियों की नजरें थम सी गई है। वजह यह है कि वह अब तक अपने कैरियर में लाल बजरी यानी फ्रेंच ओपन का खिताब नहीं जीत पाए हैं। जोकोविच यहां पिछले 11 सालों से हार रहे हैं। लाल बजरी में ही टेनिस सीखने वाले जोकोविच को अपनी इस असफलता का मलाल भी है।
										
                                                                                
                                     
                                                 
  
  
  
  
  
  
  
  
  
			 
                     
                    