गोवा और उत्तर प्रदेश में जबरदस्त जीत के बाद अब भाजपा राष्ट्रपति चुनाव की रणनीति तैयार करने में लग गई है। मौजूदा राष्ट्रपति डॉ प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल इसी साल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है, और राष्ट्रपति चुनाव के लिए अधिसूचना जून में किसी भी वक्त जारी की जा सकती है।
भाजपा को यूपी और उत्तराखंड में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद राजनीतिक हलकों में ऐसी अटकलें हैं कि पार्टी गुजरात में विधानसभा चुनाव समय से पहले कराने का दांव खेल सकती है।
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड विधानसभा चुनावों में करारी हार के बाद वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मणिशंकर अय्यर ने एक बार फिर पार्टी नेतृत्व पर सवाल उठाया और कहा कि पार्टी के हर स्तर पर चुनाव होना चाहिए। उन्होंने कहा है कि न सिर्फ पार्टी के हर स्तर के पदों पर बल्कि कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष का भी चुनाव होना चाहिए।
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में करारी हार के बाद पार्टी में ढांचागत बदलाव की मांग जोर पकड़ने पर कांग्रेस ने कहा कि वह 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारी पहले ही शुरू कर चुकी है और इस समर में वह भाजपा को कड़ी चुनौती देगी।
किसानों के कर्ज माफ करने की योजना पर ऐतराज जताते हुए भारतीय स्टेट बैंक की चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य ने कहा कि इस तरह की योजनाओं से बैंक और कर्ज लेने वालों के बीच अनुशासन बिगड़ता है।
आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने आज विराट कोहली के आरोपों को खारिज किया कि उन्होंने डीआरएस लेते हुए लगातार धोखाधड़ी की और कहा कि उनके समकक्ष द्वारा किये गये दावे पूरी तरह से बकवास हैं।
ईवीएम में छेड़छाड़ करने के बसपा सुप्रीमो मायावती के आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा ने उनसे गरिमापूर्ण ढंग से जनादेश को स्वीकार करने को कहा और जोर देते हुए कहा कि ईवीएम में दोष नहीं है, दोष आपके भीतर है।
हालिया पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के परिणामों ने कांग्रेस में हार की हताशा और बढ़ा कर रख दी है। उत्तराखंड-मणिपुर में उसे सरकार गंवानी पड़ी तो यूपी में उसके पास महज 7 सीटें आईं। पंजाब में उसकी सरकार जरूर बनी लेकिन गोवा में पार्टी बहुमत नहीं पा सकी। ऐसी हार के बाद अब पार्टी के नेता दबे सुर से ही सही राहुल गांधी के नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठाने लगे है।