पेशावर के एक सैनिक स्कूल पर 2014 में हुए आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान की सरकार ने आतंकी गतिविधियों में कथित रुप से शामिल कई मदरसों पर कार्रवाई किया है। हमले के बाद से पाक अधिकारियों ने संदिग्ध मदरसों के खिलाफ चलाए गए देशव्यापी अभियान में 182 मदरसों को सील कर दिया है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान जल्द ही पठानकोट आतंकवादी हमले की जांच पूरी कर उसे सार्वजनिक करेगा। साथ ही शरीफ ने यह भी माना कि पठानकोट हमले की वजह से भारत-पाक बातचीत में खलल पड़ी है जो कि सकारात्मक दिशा में बढ़ रही थी।
दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट को बुधवार शाम हवाई अड्डे के करीब एक बड़ा गुब्बारा देखे जाने की सूचना मिलने पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। हालांकि जांच के बाद वह गुब्बारा मौसम विभाग का निकला।
यमन की राजधानी सना में पुलिस केंद्र पर हवाई हमले में 26 लोगों की मौत हो गई और करीब 15 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि राजधानी सना में पुलिस द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली इमारत पर यह हमला सऊदी नीत गठबंधन ने किया।
इस्लामिक स्टेट के आत्मघाती हमलावरों ने आज इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में स्टारबक कैफे को निशाना बनाकर विस्फोट किया और एक विदेशी समेत दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया। बाद में पुलिस के साथ मुठभेड़ में पांचों हमलावर मारे गए। जकार्ता में ये हमले पेरिस के आतंकी हमले की तर्ज पर किए गए।
लीबिया में एक पुलिस प्रशिक्षण केंद्र पर हुए बम हमले में दर्जनों लोगों की जान चली गई है। पश्चिमी लीबिया के जिल्टेन शहर स्थित पुलिस प्रशिक्षण केंद्र पर ट्रक बम से किए गए हमले में दर्जनों लोगों के बुरी तरह घायल होने की भी खबर है। मृतकों की संख्या अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। लेकिन अपुष्ट खबरों के अनुसार इस हमले में 50 से भी ज्यादा लोग मारे गए हैं।
कूटनीतिक संबंधों की गेंद पाकिस्तान के पाले में डालते हुए भारत ने आज पाकिस्तान को एक कड़ा संदेश दिया। भारत ने कहा है कि पाकिस्तान के साथ विदेश सचिव स्तर की बातचीत, पठानकोट आतंकी हमले में इस्लामाबाद की त्वरित एवं निर्णायक कार्रवाई पर निर्भर करेगी। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस हमले को लेकर भारत की तरफ से पड़ोसी देश को पर्याप्त खुफिया जानकारी प्रदान की गई है।
व्हाइट हाउस के पूर्व शीर्ष अधिकारी ने कहा कि पंजाब के पठानकोट में वायु सेना अड्डे पर हमले के पीछे पाकिस्तान की शक्तिशाली खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ है जिसने इसके लिए 15 साल पहले बनाए आतंकी समूह का इस्तेमाल किया है।