भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने छात्रों को शिक्षा ऋण को लेकर आगाह करते हुए शनिवार को कहा कि उन्हें ठगने वाले स्कूलों के झांसे में नहीं आना चाहिए। ये स्कूल उन्हें कर्ज के बोझ में डुबा देंगे और डिग्री भी ऐसी देंगे जो किसी काम की नहीं होगी।
कुसुम अब पहले की तरह आए दिन स्कूल से छुट्टी नहीं करती। अब पढ़ाई के दौरान न तो उसे नींद आती है और न ही उसका सिर चकराता है। पहले से ज्यादा अब उसका मन पढ़ाई में लगता है और उसकी बाकी सहेलियां भी स्कूल में रेगुलर हो गई हैं। गौतम बुद्ध नगर जिले के दनकौर खंड के करीब 209 स्कूलों की लगभग सारी लड़कियों का लगातार स्कूल जाने का ग्राफ बढ़ा है। ये सभी लड़कियां निम्न और मध्यम लर्ग से आती है जिसमें कुछ तो घर से ही टिफिन लाती है और बाकी मिड डे मील खाती हैं।