मध्यप्रदेश में भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में हुए विस्फोट की घटना के मद्देनजर शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने आतंकवाद से निपटने के लिए राजनीतिक एकजुटता की मांग की है।
आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में मंगलवार तड़के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 64 पर एक डिवाइडर से हैदराबाद जा रही एक बस के टकरा कर एक नहर में गिर जाने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गयी और 30 लोग घायल हो गये।
कानपुर देहात के पुखरायां रेल हादसे का मुख्य साजिशकर्ता एवं पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआई के लिए काम करने वाले शमसुल होदा को नेपाल लेने गई भारतीय अधिकारियों की टीम को निराशा हाथ लगी है। नेपाल प्रशासन ने उसे सौंपने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि शमसुल होदा के ऊपर नेपाल के बारा में हत्या का मुकदमा दर्ज है।
दिल्ली के उपहार सिनेमा हादसे में सुप्रीम कोर्ट ने गोपाल अंसल को एक साल की जेल की सजा सुनाई है। उनके पास सरेंडर करने के लिए चार हफ्ते का वक्त है। एक साल की जेल के वक्त में से गोपाल चार महीने की जेल पहले ही काट चुका है। गोपाल के भाई सुशील अंसल को उनकी उम्र की वजह से जेल नहीं भेजा जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला नवंबर 2015 में दिए गए फैसले पर डाली गई रिव्यू पिटिशन की सुनवाई करते हुए दिया है।
कानपुर रेल हादसे के मुख्य संदिग्धों में से एक पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंट शमशुल हुदा को त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया गया। हुदा को दुबई प्रत्यर्पित किया गया था। यह हादसा गत वर्ष नवंबर माह में हुआ था। नेपाल पुलिस के एक विशेष दल ने शमशुल हुडा को तीन अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया।
पाकिस्तान के अशांत उत्तर पश्चिमी क्षेत्र कुर्रम एजेंसी में भीड़भाड़ वाली सब्जी मंडी में आज एक भीषण विस्फोट हुआ जिसमें कम से कम 20 लोग मारे गए और करीब 50 अन्य घायल हुए हैं।
यहां के अलीगंज के असदपुर गांव में गुरुवार को ट्रक और स्कूल बस की टक्कर में 24 बच्चों की मौत हो गई। वहीं, 30 से ज्यादा बच्चे जख्मी हो गए। बस जेएस पब्लिक स्कूल की थी। इसमें 61 बच्चे सवार थे। बताया जा रहा है कि छुट्टी के ऑर्डर के बाद भी स्कूल खुला था। हादसे की वजह कोहरा बताया जा रहा है। इस हादसे पर मोदी, होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने दुख जताया है। मरने वालों की तादाद बढ़ सकती है।
राजधानी पटना में शनिवार को बड़ा हादसा हुआ। इसमें 21 लोगों की जान चली गई है। जिला प्रशासन की तरफ से आयोजित पतंग उत्सव में भाग लेकर लौट रही नाव पटना के एनआईटी घाट पर डूब गई। सिटी एसपी चंदन कुशवाहा ने हादसे की पुष्टि की है।
पंजाब मंडी बोर्ड के सचिव का पद छोड़ने के एक दिन बाद शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने तेजिंदर सिंह सिद्धू को आगामी राज्य विधानसभा चुनाव के लिए मोहाली से आज पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया।