 
 
                                    कांग्रेस न तो खत्म हुई है और न बाहरः कैप्टन अमरिंदर
										    बेशक कांग्रेस पांचों राज्यों में सरकार नहीं बना पाई लेकिन वह कमजोर नहीं हुई है और न ही बाहर। उसका वोटबैंक बढ़ा है। पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह का कहना है कि हैरानी है कि भारतीय जनता पार्टी किस बात पर घूर रही है। उनका कहना है कि हम इन पांच राज्यों में जनता द्वारा दिए परिणामों को स्वीकार करते हैं और जीतना, न जीतना मायने नहीं रखता है। भाग लेना और परिणाम अहम होते हैं। अमरिंद्र के अनुसार कांग्रेस की ओवरऑल परफॉर्मेंस बुरी नहीं रही। तीन राज्यों में कांग्रेस दूसरे नंबर पर रही जबकि पुडुचेरी में कांग्रेस का द्रमुक के साथ बेहतरीन प्रदर्शन रहा।
										
                                                                                
                                     
                                                 
  
  
			 
                     
                    