 
 
                                    राजनीति के फूस में गैंगरेप की चिंगारी
										    उत्तर प्रदेश की राजनीति का यही चरित्र है। एक ज़माने से यहां राजनीतिक उठापटक नकारात्मक मुद्दों पर ही होती आ रही है। दल कोई भी हो, मौक़ा कोई नहीं चूकता। बुलंदशहर में मां-बेटी के साथी हुआ सामूहिक दुष्कर्म भी अब इसी श्रेणी में आ खड़ा हुआ है। 										
                                                                                
                                     
                                                 
  
  
  
  
  
  
  
  
  
			 
                     
                    