 
 
                                    सलमान को मिला योगी का साथ, पाक कलाकारों के लिए ओमपुरी भी उतरे
										    पाकिस्तानी कलाकारों का समर्थन कर निशाने पर आये अभिनेता सलमान खान को भाजपा के तेज तर्रार नेता योगी आदित्यनाथ का समर्थन मिला है। योगी ने कहा कि लडाई आतंकवाद के खिलाफ है, कला संस्कृति के खिलाफ नहीं। इधर आतंकवाद के नाम पर मुंबई से पाक कलाकारों को पाकिस्तान भेजने के मसले पर कलाकार ओमपुरी ने विरोध व्यक्त किया है। 										
                                                                                
                                     
                                                 
  
  
  
  
  
  
  
  
  
			 
                     
                    