किरण बेदी से एक-एक कर इंटरव्यू का सारा कामकाज भाजपा प्रवक्ता संजय कौल की देखरेख में हो रहा है। किरण बेदी सभी से खुलकर और लंबी बात करती हैं। अपने निवास पर आउटलुक की प्रमुख संवाददाता मनीषा भल्ला से बात की:
मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ओबामा ने दोनों देशों के बीच बातचीत के तरीके में एक नई विधि जोड़ दी है जिसके कारण अब आपसी विवाद के विषयों पर बातचीत करने में भी कोई हिचक नहीं रही है।