 
 
                                    जेआईटी के सामने पेश होंगे पाक पीएम शरीफ
										    हाई प्रोफाइल पनामा गेट मामले की जांच कर रही जेआईटी ने प्रधानमंत्री नवाज शरीब को 15 जून को पूछताछ के लिए बुलाया है। संयुक्त जांच टीम नवाज शरीब के भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रही है। टीम के सामने पेश होने शरीफ पहले पाक प्रधानमंत्री होंगे।										
                                                                                
                                     
                                                 
  
  
  
  
  
  
  
  
  
			 
                     
                    