भारत और पाकिस्तान ने गतिरोध तोड़ते हुए रुकी वार्ता प्रक्रिया को बहाल करने और मुंबई पर आतंकी हमलों के मुकदमों को तेज करने के रास्ते तलाशने का आज निर्णय किया। इसके साथ ही भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ दक्षिण एशिया से आतंकवाद को समाप्त करने में सहयोग करने पर सहमत हुए।
दौसा में हुए सड़क हादसे और एक बच्ची की मौत के मामले में आज भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने बच्ची के पिता को ही उसकी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है। सनसनी फैलाने के लिए हेमा ने मीडिया के रुख की भी कड़ी आलोचना की है।
जयपुर-आगरा हाईवे पर भाजपा सांसद व अभिनेत्री हेमा मालिनी की मर्सेडीज और एक ऑल्टो कार में जबदरस्त टक्कर हुई। हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई है, जबकि हेमा मालिनी समेत पांच लोग घायल हैं। हेमा मालिनी के ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ ओवरस्पीड से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया है।
पाकिस्तान के कराची शहर में तापमान बढ़ने से आज 26 और लोगों की मौत हो गई जिससे मरने वालों की कुल संख्या 1300 के करीब पहुंच गई। लोगों को एक सप्ताह से चल रही लू का सामना करने में बहुत दिक्कत हो रही है और जनजीवन प्रभावित हुआ है।
अमेरिकी विदेश विभाग ने शनिवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा कि वजीरिस्तान, बलूचिस्तान और फाटा सहित अफगानिस्तान की सीमा से लगे पाकिस्तान के कई इलाके आतंकवादियों के लिए सुरक्षित शरणस्थली बने हुए हैं।
आज सुबह इलाहाबाद के बाद वायु सेना का एक जगुआर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे से ठीक पहले विमान के दोनों पायलट सुरक्षित कूदने में कामयाब रहे और कोई हताहत नहीं हुआ है।