 
 
                                    संसद भवन एनेक्सी में लगी आग, चल रही थी जेडीयू की बैठक
										    संसद भवन एनेक्सी में रविवार को अचानक एक कमरे में आग लग गई। कमरा नं 212 में आग लगने से थोड़ी देर के लिए अफरा-तफारी मच गई लेकिन फौरन ही उस पर काबू पा लिया गया। जिस समय यह आग लगी उसी समय एनेक्सी में ही जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक चल रही थी।										
                                                                                
                                     
                                                 
  
  
  
  
  
  
  
  
  
			 
                     
                    