 
 
                                    तुर्की: कार बम हमले में 13 सैनिकों की मौत, 55 घायल
										    तुर्की में साप्ताहिक खरीदारी के लिए सैनिकों को लेकर जा रही एक बस को निशाना बनाकर आज किए गए एक कार बम विस्फोट में 13 सैनिक मारे गए और दर्जनों जख्मी हो गए। इन सैनिकों को अनिवार्य तौर पर सेवा देने के नियम के तहत हाल ही में भर्ती किया गया था।										
                                                                                
                                     
                                                 
  
  
  
  
  
  
  
  
  
			 
                     
                    