भयंकर सूखे से जूझ रहे मराठवाड़ा के लातूर क्षेत्र के लिए एक विशेष ट्रेन लगभग पांच लाख लीटर पानी लेकर आज सुबह पहुंची। यह ट्रेन 18 घंटे की यात्रा करने के बाद लातूर पहुंची।
ग्रामीण भारत की तस्वीर बदलने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रामोदय से भारत उदय अभियान की शुरूआत 14 अप्रैल को करेंगे। बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश के महू से इस अभियान की शुरूआत करेंगे। जबकि इस अभियान का समापन पंचायती राज दिवस के अवसर पर 24 अप्रैल को होगा।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को स्वच्छ भारत अभियान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि स्वच्छता अभियान चलाने के लिए रणनीति और दृष्टिकोण का अभाव है। राहुल ने आज कचरा डालने के स्थल देवनार मैदान जाकर मुआयना किया जहां हाल में आग लगने की कई घटनाएं हुई हैं।
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह जानते हैं कि उनका यह आरोप सही नहीं है कि उनके पूर्ववर्ती ने असम के लिए कुछ नहीं किया। सिंह ने यहां दिसपुर सरकारी हाई स्कूल में अपना वोट डालने के बाद कहा, मैं नहीं चाहता कि प्रधानमंत्री मेरे बारे में कोई निर्णय सुनाएं लेकिन वह जानते हैं कि जो कुछ वह कह रहे हैं वह सही नहीं है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति अबदुल्ला यमीन अब्दुल गयूम के बीच आतंकवाद और कट्टरपंथ से मुकाबला करने समेत व्यापक विषयों पर चर्चा की गई और दोनों देशों ने रक्षा सहयोग समझौता करने के अलावा द्विपक्षीय सहयोग को विस्तार देने के पांच समझौते किए।
केरल में कोल्लम के पास स्थित 100 वर्ष पुराने पुत्तिंगल देवी मंदिर परिसर में आज आतिशबाजी के दौरान लगी भीषण आग से अब तक 100 लोगों की मौत हो गई और करीब 400 अन्य घायल हो गए। घटना के कुछ ही घंटों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां का दौरा किया और हालात का जायजा लिया।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को पद की गरिमा का ध्यान रखना चाहिए। साथ ही उन्होने भारतीय जनता पार्टी को भयानक जली पार्टी कहा।
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा और उन पर ‘भरोसे का कत्ल’ करने का आरोप लगाया। उन्होंने शिवसेना को भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार छोड़ने की हिम्मत दिखाने की चुनौती दी। ओवैसी बंधुओं को ललकारते हुए कहा कि वे महाराष्ट्र आएं तो मैं उनके उनके गले पर चाकू रखूंगा, फिर देखता हूं कि कौन भारत माता की जय नहीं कहता।
जम्मू-कश्मीर में सरकार बनने और बीच में अटकने की अंतर्कथा भी कम दिलचस्प नहीं है। अब मामला जरूर भाजपा और पीडीपी के बीच मंत्री पद के बंटवारे पर जा पहुंचा है।