उत्तर प्रदेश की पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने बताया कि राज्य सरकार पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रति गम्भीर है। उन्होंने कहा कि इस सर्किट के बन जाने से बौद्ध धर्मावलम्बियों को बुनियादी सुविधाएं सुगमता से उपलब्ध हो सकेगी।
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सोमवार को नक्सलियों ने सीआरपीएफ जवानों को निशाना बनाकर हमला किया, जिसमें 25 जवान शहीद हो गए। शहीद हुए सभी जवान सीआरपीएफ 74 बटालियन के थे। नक्सलियों ने जवानों के हथियार भी लूट लिए। हमले के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन रमन सिंह अपना दिल्ली का दौरा बीच में ही छोड़कर रायपुर के लिए रवाना हो गए हैं। उन्होंने आपात बैठक भी बुलाई है।