 
 
                                    दिल्ली और केंद्र सरकार की खतो-किताबत में झूल रहे हैं एडहॉक दानिक्स
										    दास कॉडर ग्रेड वन से एडहॉक प्रोन्नत 480 दानिक्स अफसर केंद्र और दिल्ली सरकार की खतो-किताबत के बीच झूल रहे हैं। दिल्ली सरकार इन अफसरों को जहां दानिक्स से डिलिंक करने की बात कह रही है तो केंद्र ने इसे गैर कानूनी कदम बताते हुए इस फैसले को राज्य सरकार की शक्तियों से परे बताया है जिसके चलते सालों से एडहॉक दानिक्स अपने कॉडर को लेकर पसोपेश में है।										
                                                                                
                                     
                                                 
  
			 
                     
                    