 
 
                                    वरदा ने 10 की ली जान : चेन्नई में अब सामान्य हो रहे हालात, विमान सेवा शुरू
										    चक्रवाती तूफान वरदा के चेन्नई से गुजरने के एक दिन बाद शहर में तबाही का मंजर है, हजारों पेड़ उखड़ चुके हैं, बिलबोर्ड जमीनदोज हो चुके हैं, टेलीफोन और बिजली के तार भी टूट गए हैं जबकि निचले इलाके अभी जलमग्न हैं। शहर में हालात सामान्य हो रहे हैं और विमान सेवा मंगलवार सुबह शुरू कर दी गई।										
                                                                                
                                     
                                                 
  
  
  
  
  
  
			 
                     
                    