 
 
                                    किताबों के साथ गुजरे बचपन से जवानी में बढ़ती है आमदनी: स्टडी
										    किताबों के संग गुजारे गए बचपन के पल न सिर्फ मजेदार होते हैं, बल्कि बड़े होने पर आमदनी बढ़ाने की वजह भी बनते हैं। जी हां, एक नए अध्ययन में वयस्कों की आमदनी और किताबों के बीच गुजरे बचपन के साथ उसका गहरा रिश्ता पाया गया।										
                                                                                
                                     
                                                 
  
  
  
  
  
  
  
  
  
			 
                     
                    