केरल के कोझीकोड स्थित कारीपुर हवाई अड्डे पर हवाई अड्डा कर्मचारियों और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों के बीच बुधवार देर शाम किसी बात को लेकर जबर्दस्त झड़प हुई। इस खूनी संघर्ष में सीआईएसएफ के जवान जयपाल यादव की मौत हो गई जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए जिनका इलाज कोझीकोड मेडिकल काॅलेज में चल रहा है।
शुक्रवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर किसी रेडियोधर्मी पदार्थ के रिसाव की खबर से दहशत फैल गई। खबर मिलते ही एनडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को विकिरणमुक्त करा लिया। शुरुआत में माना गया कि किसी रेडियोधर्मी पदार्थ का रिसाव हुआ है। यह पदार्थ फोर्टिस अस्पताल के लिए तुर्की के एक कार्गो विमान से लाया गया था। दिन भर एयपोर्ट को विकिरणमुक्त करने के लिए मशक्कत जारी रही। लेकिन शाम को परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड और दिल्ली सरकार ने किसी रेडियोधर्मी पदार्थ के रिसाव से साफ इन्कार कर दिया।
उड़ान भरने को तैयार जेट एयरवेज के एक पायलट ने इस बारे में एयरपोर्ट अथॉरिटी को सूचित किया। अभी तक इस बारे में पूरी जानकारी नहीं मिल सकी है और एयरपोर्ट पर मंडराते पैराशूट को लेकर रहस्य बना हुआ है।