 
 
                                    सिपहसलार ने बिगाड़ा माया का खेल
										    वेश्या से आपत्तिजनक तुलना के बाद भाजपा पर बिफ़रीं बसपा सुप्रीमो अब एक एक क़दम फूँक फूँक कर रख रही हैं । दरअसल उनकी योजना बिखर रहे अपने दलित वोट बैंक को इस मुद्दे पर संगठित करने की थी मगर उनके ही सिपहसलार नसीमुद्दीन सिद्दीक़ी और राम अचल राजभर जैसो ने उनका खेल बिगड़ दिया। 										
                                                                                
                                     
                                                 
  
  
  
  
  
  
  
  
  
			 
                     
                    