 
 
                                    मेरी जगह सोनिया होतीं तो क्या करतीं: सुषमा
										    सुषमा ने कहा कि ललित मोदी की पत्नी पिछले 17 साल से कैंसर से पीड़ित हैं,  उनके खिलाफ कोई केस नहीं है और  उन्होंने कोई चोरी नहीं की है।  मैंने यात्रा के दस्तावेज के लिए सिफारिश की थी। मैंने मानवीय आधार पर संदेश ब्रिटिश सरकार तक पहुंचाया, अगर मेरी जगह सोनिया जी होतीं तो क्या करतीं।										
                                                                                
                                     
                                                 
  
  
  
			 
                     
                    