विदेश सचिव एस जयशंकर ने अपनी रूस यात्रा के दौरान वहां के बड़े नेताओं से दोनों देशों को द्पिक्षीय रिश्तों, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा समेत कई मुद्दों पर चर्चा की।
भारत ने रांची में तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन अपनी पहली पारी की ठोस शुरुआत की। आज का खेल खत्म होने समय भारत ने पहली पारी में एक विकेट पर 120 रन बना लिए थे। स्टंप के समय मुरली विजय 42 और चेतेश्वर पुजारा 10 रन बना कर विकेट पर थे। भारत ने एकमात्र विकेट केएल राहुल के रूप में गंवाया। राहुल ने 67 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस को सफलता मिली।
ऑस्ट्रेलिया ने आज भारत के खिलाफ रांची में चल रहे तीसरे क्रिकेट टेस्ट के शुरुआती दिन स्टंप तक चार विकेट गंवाकर 299 रन बना लिए। कप्तान स्टीवन स्मिथ (नाबाद 117) और ग्लेन मैक्सवेल (नाबाद 82) क्रीज पर मौजूद थे। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 159 रनों की साझेदारी निभा ली है। इस मैच के दौरान स्मिथ ने पांच हजार रन भी पूरे किए। उमेश यादव भारतीय गेंदबाजों में सबसे प्रभावशाली दिखे, उन्होंने दो विकेट लिए। जबकि रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिए।
चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के जुझारू अर्धशतकों के बाद आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की फिरकी का जादू ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर हावी रहा जिससे भारत ने बेंगलुरु में दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन जोरदार वापसी करते हुए 75 रन से जीत दर्ज करके चार मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर दी।
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा कि वह जल्द ही भारत की यात्रा करेंगी। इससे पहले उनकी बीते दिसंबर में नोटबंदी के कारण उपजी राजनीतिक चुनौतियों के कारण उनकी यात्रा की योजना को स्थगित कर दिया गया था।
ऑस्ट्रेलिया ने 36 रन पर छह विकेट चटकाकर भारत को आज दूसरी पारी में 274 रन पर समेट दिया। मेहमान टीम को बेंगलुरु टेस्ट में जीत के लिए 188 रन का लक्ष्य मिला। जोश हेजलवुड (67 रन पर छह विकेट) और मिशेल स्टार्क (दो विकेट पर 74 रन) ने चौथे दिन पहले सत्र में भारतीय पारी को 97 .1 ओवर में समेटा।
चेतेश्वर पुजारा की नाबाद 79 रन की पारी की बदौलत भारत ने आज यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन 126 रन की बढ़त हासिल की जिससे मेजबान टीम की उम्मीदें कायम है।
पुणे के बाद बेंगलुरु में भी भारतीय बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा। आज से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हुए दूसरे टेस्ट में आफ स्पिनर नाथन लियोन की घातक गेंदबाजी के समक्ष भारतीय पारी मात्र 189 रन पर सिमट गई। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन की खेल की समाप्ति तक बिना किसी नुकसान के 40 रन बना लिए।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आज वादा दिया कि उनकी टीम उस तरह का बुरा प्रदर्शन और इच्छा शक्ति की कमी फिर से कभी नहीं दिखाएगी जिसके कारण उसे पुणे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती टेस्ट मैच में शर्मनाक हार झेलनी पड़ी।
करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले स्टीव ओकीफी और नाथन लियोन की फिरकी के जादू से ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में भी भारत को सिर्फ 107 रन पर समेटकर तीसरे ही दिन पहला क्रिकेट टेस्ट 333 रन से जीत लिया। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने चार मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली।