शिवसेना बोली, भाजपा सोनिया को कहीं इंदिरा ना बना दे
										    महाराष्ट्र में भाजपा की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। शिवसेना ने अगस्ता वेस्टलैंड के बहाने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि हर बार लोगों में अफवाह और भ्रम पैदा करके चुनाव जीता नहीं जा सकता है। पार्टी ने कहा कि अगस्ता वेस्टलैंड मामले का चुनावों और जनता के मन में कोई असर नहीं होने वाला है। सरकार भले ही सोनिया और राहुल को जेल में डाल दे, लेकिन जनता की समस्या का क्या होगा।