उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के परिवार की लड़ाई अब सड़क पर आ गई है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव के समर्थक अब आपस में शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं। लखनऊ में सपा मुख्यालय पर दोनों ही गुटों के समर्थक अपने-अपने नेता के पक्ष में नारेबाजी कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सपा का प्रदेश अध्यक्ष बनाने के लिए युवा समर्थकों के प्रदर्शन का समर्थन नहीं किया है। अखिलेश ने कहा कि युवा अनुशासन में रहे और पार्टी का जो फैसला है उसे माने।
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिल सकता है और बहुजन समाज पार्टी सबसे बड़े दल के रूप में उभर सकती है। यह दावा एक ओपिनियन पोल में किया गया है।
समाजवादी पार्टी में चल रहे अंदरुनी कलह के बीच प्रदेश सरकार में मंत्री और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले शिवपाल यादव ने कहा कि हम नेता जी के साथ है। हालांकि शिवपाल का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया।
परिवार में मचे घमासान के बीच सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने डैमेज कंटोल की कमान सम्भालते हुए आज कहा कि उनके परिवार में कोई मतभेद नहीं है और उनके रहते पार्टी में कोई फूट नहीं पड़ सकती। मुलायम ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का फैसला पलटते हुए भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरने के बाद बर्खास्त किये गये खनन मंत्री के खिलाफ हुई कार्रवाई वापस लेने का एेलान करते हुए विश्वास जताया कि अखिलेश उनकी बात को नहीं काटेंगे।
समाजवादी पार्टी में चल रहे घमासान के बीच पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अध्यक्ष पद से हटाना गलत था। उन्होने कहा कि अखिलेश से अध्यक्ष पद का इस्तीफा मांगा जाता तो वे खुशी-खुशी दे देते और इतनी चर्चा नहीं होती।
बसपा प्रमुख मायावती ने गुरुवार को सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव पर जमकर निशाना साधा। मायावती ने कहा कि मुलायम सिंह यादव को पुत्र मोह त्याग कर सक्रिय राजनीति से तुरंत सन्यास ले लेना चाहिए।
विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी में मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के परिवार की कलह अब खुलकर सामने आ गई है। इस बीच उत्तर प्रदेश में पार्टी की ईकाई के अध्यक्ष बने शिवपाल यादव ने कहा कि वे नेता जी (मुलायम सिंह यादव) के फैसले का स्वागत करेंगे।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार का झगड़ा है, परिवार का नहीं। अखिलेश ने यह बात उस समय कही जब समाजवादी पार्टी और सरकार में उठापटक का दौर चल रहा है। पार्टी में जहां अखिलेश को प्रदेश के अध्यक्ष पद से हटाकर शिवपाल को दे दिया गया है वहीं अखिलेश ने शिवपाल के विभागों में कटौती कर दी।