कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह का कहना है कि नोटबंदी का रबी की बुआई पर कोई असर नहीं पड़ा है और 2 दिसंबर तक के आंकड़े के अनुसार रबी की बुआई के रकबे में पिछले वर्ष की तुलना में अच्छी खासी वृद्धि हुई है। कृषि मंत्री ने कहा कि देश भर में 2 दिसंबर 2016 तक कुल रबी फसल की बुआई की स्थिति पिछले साल के 382.84 लाख हेक्टेयर के मुकाबले 415.53 लाख हेक्टेयर है, जो कि 32.70 लाख हेक्टेयर (8.54%) से अधिक है।
नोटबंदी को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री विरोध और केंद्र सरकार और उनके मंत्रियों को घेरने का कोई मौका छोड़ना नहीं चाहते। लेकिन बिना तैयारी के जब वह इसमें कूद पड़ते हैं तो कभी-कभी उन्हें मुंह की खानी पड़ती है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को चलन से बाहर करने का फैसला पूरी तरह देशहित में है। उन्होंने कहा है कि इससे जनता को कुछ परेशानी जरूर हो रही है मगर यह फैसला सही दिशा में उठाया गया है।
आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल आजकल जिले के कैंडिडेट्स से मुलाकात कर रहे हैं। वह पूछ रहे हैं कि पार्टी की विचारधारा कैसे लोगों के बीच पहुंचा रहे हैं। ये मुलाकातें तब हो रही हैं जब बैंस ब्रदर्स के लिए पार्टी ने अलग से आधा दर्जन सीटें छोड़नी हैं। फिर दिल्ली में केजरीवाल के साथ नजर आईं ममता बैनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश प्रधान बनकर जगमीत बराड़ पंजाब लौट आए हैं। दोनों पार्टियों ने इकट्ठे चुनाव लड़ने की घोषणा कर रखी है। ऐसे में वे कैंडिडेट्स भी चिंतित हैं कि परफारमेंस को कम आंक उनकी टिकट न काट दी जाए।
नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढिया ने स्वीकार किया है कि सरकार के नोटबंदी के कदम से नकदी की तंगी के चलते देश में आर्थिक गतिविधियों पर असर पड़ेगा और वृद्धि दर प्रभावित होगी। उन्होंने कहा कि प्रणाली में नकदी की कमी तीन महीने तक रह सकती है।
मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले से लोगों की परेशानियां बढ़ने पर भाजपा में भी विरोध के सुर शुरू हो गए हैं। भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने वित्त मंत्री अरुण जेटली पर निशाना साधते हुए कहा कि इस फैसले को अमली जामा पहनाने के लिए वित्त मंत्री ने कोई तैयारी नहीं की।
पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने आज कहा कि नोटबंदी का फैसला सोच विचार कर लिया हुआ नहीं लगता है। इसका असर उम्मीद से ज्यादा लंबे समय तक बना रह सकता है। उन्होंने फैसले पर आश्चर्य जताते हुए सवाल उठाया कि सरकार ने यह निर्णय लेने से पहले क्या अपने मुख्य आर्थिक सलाहकार से विचार विमर्श किया था।
केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा है कि ग्रामीण इलाकों में रोजगार के अवसर पैदा करने में सहकारिता बहुत बड़ी भूमिका निभा सकती है और डेयरी से जुड़े सहकारी संस्थाओं ने डेयरी में बड़ी संख्या में रोजगार सृजित कर इस बात को साबित कर दिखाया है। सिंह ने कहा कि सहकारिता ने हर क्षेत्र में अपनी प्रभुत्ता बनायी है और सहकारिता के विशाल नेटवर्क से दुनिया भर में 100 मिलियन लोगों को रोजगार मिला है।
नोटबंदी पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। दिल्ली में सत्तासीन आप की आजादपुर मंडी में हुई रैली में हालांकि केजरीवाल के पहुंचने से पहले यहां जनता ने जोरदार विरोध किया। लोगों ने काले झंडे लहराते हुए मोदी जिंदाबाद के नारे भी लगाए। रैली में दोनो नेताओं ने सरकार पर नोटबंदी के फैसले की आड़ में भ्रष्टाचार और घोटाले का आरोप लगाया।