पाकिस्तानी कलाकारों संग काम नहीं करूंगा : अजय देवगन
										    अभिनेता अजय देवगन ने भारत में काम करने वाले पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध का समर्थन करते हुए कहा है कि हाल फिलहाल वह पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम नहीं करेंगे। 47 वर्षीय देवगन की फिल्म शिवाय और करण जौहर की ऐ दिल है मुश्किल इस माह बाद में साथ-साथ रिलीज होगी। करण की फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान की विशेष भूमिका है।