Advertisement

तेजस्वी बने विपक्ष के नेता, बोले- 'हे राम' से 'जय श्रीराम' हो गए नीतीश

बिहार विधानसभा में विश्वासमत की कार्यवाही चल रही है, वहीं आरजेडी के नेता तेजस्वी को विपक्षी दल का नेता चुन लिया गया है। इस दौरान तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार हे राम से जय श्रीराम हो गए।
तेजस्वी बने विपक्ष के नेता, बोले- 'हे राम' से 'जय श्रीराम' हो गए नीतीश

नेता विपक्ष की कुर्सी पर बैठे तेजस्वी यादव ने आज नीतीश कुमार को बॉस कहकर तंज कसा। तेजस्वी ने नीतीश को कहा, “अगर हिम्मत थी तो मुझे मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर देते।” उन्होंने कहा कि आपका राजनीतिक वजूद खत्म हो रहा था तब आरजेडी ने आपका साथ दिया। तेजस्वी ने नीतीश को कहा कि कौन सी नैतिकता, दुनिया जानना चाहती है। उन्होंने कहा, “सुशील मोदी के पास बैठने में आपको शर्म नहीं आई?” 


बता दें कि बिहार विधानसभा में जोरदार हंगामे के बीच नीतीश कुमार ने विश्वासमत का प्रस्ताव रख दिया है।

विधानसभा के बाहर प्रदर्शन

बिहार विधानसभा के बाहर राजद के कार्यकर्ता बैनर और पोस्टर लेकर नीतीश के फैसले पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। आरजेडी के कई विधायकों ने नीतीश कुमार को कुर्सी कुमार कहकर अपने गुस्से का इजहार किया।

आरजेडी की याचिका मंजूर

बिहार हाई कोर्ट ने राज्यपाल की ओर से नीतीश को पहले सरकार बनाने के लिए बुलाने के खिलाफ आरजेडी की याचिका मंजूर कर ली है। हाईकोर्ट में इसकी सुनवाई सोमवार को होगी। इससे पहले लालू ने कहा था कि हम एनडीए सरकार के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad