Advertisement

राजस्थान संकट: कांग्रेस विधायक का दावा- संजय जैन ने वसुंधरा राजे से मिलने का दिया था ऑफर

विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर ऑडियो टेप वायरल होने के बाद प्रदेश की सियासत में आरोप-प्रत्यारोप का...
राजस्थान संकट: कांग्रेस विधायक का दावा- संजय जैन ने वसुंधरा राजे से मिलने का दिया था ऑफर

विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर ऑडियो टेप वायरल होने के बाद प्रदेश की सियासत में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है। इस बीच कांग्रेस विधायक राजेंद्र गुड़ा ने यह कहते हुए सनसनी मचा दी कि एसओजी द्वारा गिरफ्तार किए गए शख्स संजय जैन ने उनसे करीब 8 महीने पहले मुलाकात की थी। जैन ने उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे व अन्य नेताओं से मिलने के लिए कहा था।

विधायक राजेंद्र गुड़ा ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, 'संजय जैन 8 महीने पहले मेरे पास आए थे। उन्होंने मुझे वसुंधरा जी व अन्य लोगों से मिलने के लिए कहा था। उनकी तरह दूसरे एजेंट भी हैं लेकिन वो लोग अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हुए। संजय जैन काफी समय से एक्टिव थे।'

गहलोत खेमे में विधायकों की संख्या पर वह बोले, 'हम लोग नंबर में 100 से भी ज्यादा हैं। हमारे पास बहुमत है। अगर हमारे पास बहुमत नहीं होता तो वो (बीजेपी) फ्लोर टेस्ट कराने की मांग करते। ये वो भी जानते हैं कि हमारे पास बहुमत है, इसलिए वो लोग फ्लोर टेस्ट कराने की मांग नहीं कर रहे हैं।'

कांग्रेस नेता अजय माकन ने राजस्थान के सियासी घमासान के बीच केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर निशाना साधते हुए कहा, 'एफआईआर में गजेंद्र सिंह शेखावत का नाम है और ऑडियो टेप में उनकी आवाज पहचान ली गई है, फिर भी अभी वो केंद्रीय मंत्री क्यों हैं। कांग्रेस मांग करती है कि या तो वो इस्तीफा दें या फिर उन्हें हटाया जाए ताकि वो जांच को प्रभावित न कर सकें।'

उन्होंने आगे कहा, 'मैंने सुना है कि वो (गजेंद्र सिंह शेखावत) कह रहे हैं कि ऑडियो टेप में उनकी नहीं बल्कि किसी और गजेंद्र सिंह की आवाज है। अगर ये बात सच है तो उन्हें अपनी आवाज का सैंपल देना चाहिए और जांच पूरी होने तक अपने पद से हट जाना चाहिए।'

राजस्थान की सियासत के लिए आज अहम दिन

करीब दस दिनो से राजस्थान में जारी सियासी घमासान में आज का दिन बेहद अहम रहने वाला है। जयपुर में सचिन पायलट समर्थक 18 विधायकों की याचिका पर आज सुनवाई जारी रहेगी। आज का दिन अहम इसलिए है क्योंकि सोमवार को राजस्थान हाई कोर्ट में सचिन पायलट ख़ेमे की तरफ़ से दायर याचिका पर फ़ैसला आ सकता है। शुक्रवार को याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने हाइकोर्ट ने 21 जुलाई शाम 5:30 बजे तक रोक लगा दी थी। इसका मतलब था कि तब तक विधानसभा के स्पीकर विधायकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर सकेंगे।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad