Advertisement

शिवसेना का बीजेपी पर निशाना, कहा- ‘अभी वह दिन नहीं आया कि हमें देशभक्ति सिखाई जाए’

शिवसेना और भाजपा के बीच तल्खियां बढ़ती जा रही है। मुंबई के शिवाजी पार्क में अपनी पार्टी की दशहरा रैली...
शिवसेना का बीजेपी पर निशाना, कहा- ‘अभी वह दिन नहीं आया कि हमें देशभक्ति सिखाई जाए’

शिवसेना और भाजपा के बीच तल्खियां बढ़ती जा रही है। मुंबई के शिवाजी पार्क में अपनी पार्टी की दशहरा रैली को संबोधित करते हुए शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक उन्होंने कहा, ‘हमें देशभक्ति नहीं सिखाइए। अभी वह दिन नहीं आया है कि हमें देशभक्ति सिखाई जाए।’’

उन्होंने कहा कि ऐसा माहौल बनाया गया कि जो लोग नोटबंदी का समर्थन करते हैं, वह देशभक्त हैं और जो लोग इसका विरोध करते हैं, वे देशद्रोही हैं।  

उद्धव ने जम्मू-कश्मीर में पीडीपी के साथ भाजपा गठबंधन पर भी सवाल उठाए। उन्होंने पूछा, “कश्मीर में आपका पीडीपी से कैसा वैचारिक संबंध है? जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को क्यों नहीं खत्म किया जा रहा है?”

शुक्रवार की भगदड़ में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ठाकरे ने बुलेट ट्रेन पर अपना विरोध दोहराया और उपनगरीय रेल नेटवर्क को सुधारने के लिए इसमें धन लगाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, “मोदी ने अभी तक अच्छे दिन के सिर्फ सपने दिखाए, मगर अपनी नीतियों से देश के नागरिकों को प्रताड़ित करने के सिवा किसी के लिए किया कुछ नहीं।”

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad