Advertisement

अनिल विज ने ‘एक्स’ पर अपने परिचय से ‘मंत्री’ शब्द हटाया, राजनीतिक हलचल तेज

हरियाणा सरकार में कई मंत्रालयों का कार्यभार संभाल रहे अनिल विज ने सोशल मीडिया पर अपनी उपस्थिति बढ़ाने...
अनिल विज ने ‘एक्स’ पर अपने परिचय से ‘मंत्री’ शब्द हटाया, राजनीतिक हलचल तेज

हरियाणा सरकार में कई मंत्रालयों का कार्यभार संभाल रहे अनिल विज ने सोशल मीडिया पर अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए ‘एक्स’ पर अपने परिचय से ‘मंत्री’ शब्द हटा दिया है और उन्होंने कहा कि वह ‘‘किसी टैग के मोहताज नहीं हैं।’’ इस बदलाव से राज्य के राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। 

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 72 वर्षीय नेता के ‘एक्स’ पर आठ लाख से अधिक फॉलोअर हैं। उन्होंने मंगलवार को इस माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर अपना परिचय ‘अनिल विज, मंत्री हरियाणा, भारत’ से बदलकर ‘अनिल विज, अंबाला कैंट हरियाणा, भारत’ कर लिया।

 

इससे पहले विज ने ‘एक्स’ पर अपने नाम के साथ 'मिनिस्टर हरियाणा, इंडिया' लिखा हुआ था। इस परिवर्तन का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन इसके बाद से सोशल मीडिया पर विभिन्न प्रकार की चर्चाएं तेज हो गई हैं।

 

यह घटनाक्रम इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि लगभग छह दिन पहले अनिल विज ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के माध्यम से कहा था कि अंबाला छावनी में कुछ लोग समानांतर भाजपा चला रहे हैं, जिन्हें 'ऊपर वालों का आशीर्वाद' भी प्राप्त है। उन्होंने जनता से इस पर राय भी मांगी थी।विज की ओर से इस पोस्ट को लेकर भी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। 

सूत्रों के अनुसार, पिछले कुछ समय से विज की नाराजगी बढ़ी है, जिसके कई कारण बताए जा रहे हैं। ताजा वजह भाजपा के पूर्व कोषाध्यक्ष आशीष तायल की मुख्यमंत्री नायब सैनी से मुलाकात को माना जा रहा है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad