गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने छानबीन के दौरान कांग्रेस नेता रामबीर शौकीन के घर से प्रतिबंधित हथियार एके-47 और एक एसएलआर बरामद की है।
पुलिस का कहना है कि एके-47 राइफल उत्तराखंड पुलिस की है। यह राइफल कुख्यात बदमाश अमित भूरा ने भागते वक्त पुलिस से लूटी थी।
उस वक्त अमित भूरा के साथ हाल ही में गिरफ्तार हुआ दिल्ली का वांटेड बदमाश नीरज बवाना भी था। गौरतलब है कि रामबीर शौकीन नीरज बवाना के मामा लगते हैं।
नेता के घर से हथियार बरामद
दिल्ली के पूर्व विधायक रामबीर शौकीन के घर से एके-47 बरामद की गई है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement