Advertisement

येदियुरप्पा कल बहुमत साबित करने पर ‘सौ फीसदी आश्वस्त’

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा है कि वह सुप्रीम कोर्ट द्वारा बहुमत साबित करने के आदेश...
येदियुरप्पा कल बहुमत साबित करने पर ‘सौ फीसदी आश्वस्त’

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा है कि वह सुप्रीम कोर्ट द्वारा बहुमत साबित करने के आदेश का पालन करेंगे। उन्होंने कहा कि उऩकी सरकार शनिवार को विधानसभा में बहुमत साबित कर देगी।

येदियुरप्पा ने कहा कि वह ऐसा करने के लिए सौ फीसदी आश्वस्त है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह राज्य के मुख्य सचिव से बात करेंगे और कल विधानसभा का सत्र बुलाने के लिए कहेंगे।   


कर्नाटक भाजपा की महासचिव शोभा कारनदलाजे ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने विश्वास जताया कि भाजपा सरकार बहुमत साबित कर लेगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad