Advertisement

यशवंत सिन्हा का दावा, गुजरात दंगों के बाद मोदी को हटाना चाहते थे अटल, आडवाणी ने बचाई थी कुर्सी

पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी के मंत्रिमंडल के सदस्य रहे पूर्व वित्त मंत्री यशवंत...
यशवंत सिन्हा का दावा, गुजरात दंगों के बाद मोदी को हटाना चाहते थे अटल, आडवाणी ने बचाई थी कुर्सी

पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी के मंत्रिमंडल के सदस्य रहे पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने नरेंद्र मोदी के बारे में एक नया खुलासा किया। सिन्हा ने दावा किया कि 2002 के गुजरात दंगों के बाद अटल गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को बर्खास्त करना चाहते थे लेकिन इससे खफा होकर पार्टी के नंबर दो रैंक के नेता लालकृष्ण आडवाणी ने केंद्रीय गृहमंत्री के पद से त्याग पत्र देने की धमकी दे डाली, जिसके कारण मोदी की बर्खास्तगी रुक गई थी।

भोपाल में आयोजित ‘प्रेस से मिलिए’ कार्यक्रम में इस बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में बीजेपी के पूर्व कद्दावर नेता यशवंत सिन्हा कहा, ‘यह बिल्कुल सही है कि तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने गुजरात में सांप्रदायिक दंगों के बाद यह तय कर दिया था कि गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस्तीफा देना चाहिए। गोवा में (बीजेपी की) राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक हुई थी, जिसमें अटल जी मन बना कर गए थे कि मोदीजी इस्तीफा नहीं देंगे तो उनको वो बर्खास्त करेंगे।’

आडवाणी ने कहा था- छोड़ दूंगा गृहमंत्री का पद

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, यशवंत सिन्हा ने बताया, ‘पार्टी में इस पर मंत्रणा हुई और जहां तक मुझे जानकारी है, उसके मुताबिक आडवाणी जी ने इसका विरोध किया था और अटलजी को यहां तक बात कही कि यदि मोदीजी को आप बर्खास्त करेंगे तो मैं (आडवाणी) भी सरकार में पद (गृहमंत्री) से त्याग पत्र दे दूंगा। इसलिए वह बात वहीं रुक गई और मोदीजी अपने पद पर बने रहे।’

'बीजेपी अब अटल-आडवाणी के जमाने की बीजेपी नहीं रह गई है

मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर तंज कसते हुए सिन्हा ने कहा, 'बीजेपी अब अटल-आडवाणी के जमाने की बीजेपी नहीं रह गई है। अटलजी के जमाने में विचारधारा का टकराव नहीं था। वह उदारवादी दौर था, जो आज की बीजेपी में समाप्त हो चुका है। आज देश में असहिष्णुता का वातावरण होता जा रहा है।'

'पाकिस्तान को मुद्दा बनाना दुर्भाग्यपूर्ण'

उन्होंने कहा कि वर्तमान में हो रहे लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनावों में भी बीजेपी ने पाकिस्तान को मुद्दा बनाया है, जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। सिन्हा ने बताया कि इसके अलावा, नरेंद्र मोदी की सरकार जम्मू-कश्मीर के दो मुद्दों- धारा 370 और धारा 35-ए को उठा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि इन दो मुद्दों से देश को बांटने का काम हो रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad