Advertisement

आज राज्यसभा सांसदों की बैठक लेंगे मोदी

आज शाम चार बजे दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में भारतीय जनता पार्टी के 52 रज्यसभा सांसदों की बैठक होने वाली है। बैठक के पहले सत्र की शुरुआत भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह करेंगे।
आज राज्यसभा सांसदों की बैठक लेंगे मोदी

भारतीय जनता पार्टी ने आने वाले सभी राज्यों के चुनाव के लिए अभी से कमर कस ली है। पार्टी में बैठकों का दौर जारी है। आज अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री मोदी दोनों हाल ही में भाजपा के नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसदों के साथ बैठक करेंगे।

सूत्रों का कहना है कि राज्यसभा सांसदों को संगठन और पार्टी के काम से जोड़ने के लिए यह बैठक बुलाई गई है। शाम 4 बजे से शुरू इस बैठक की शुरुआत अमित शाह करेंगे और समापन रात 8 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। मोदी का विचार है कि सभी जब मिल कर काम करेंगे तभी आगामी लक्ष्य को हासिल कर पाएंगे।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad