Advertisement

आज पाक पर पूरी दुनिया का दबाव है, लेकिन हमारे ही कुछ लोग उसकी कर रहे मदद: मोदी

लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में कई योजनाओं के उद्घाटन और परियोजनाओं के ऐलान करने के साथ ही...
आज पाक पर पूरी दुनिया का दबाव है, लेकिन हमारे ही कुछ लोग उसकी कर रहे मदद: मोदी

लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में कई योजनाओं के उद्घाटन और परियोजनाओं के ऐलान करने के साथ ही शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने कानपुर में पुलवामा आतंकी हमले के बहाने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। पीएम ने कहा कि एक तरफ जहां हमारे जवानों की वीरता से हमारा सीना चौड़ा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ घर के भीतर ही कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनके बयान का फायदा आतंकियों के सरपरस्त उठा रहे हैं।

पीएम ने कहा, 'पाकिस्तान इस बार रंगे हाथों पकड़ा गया। आज वह दबाव में है। वह दुनिया में मुंह दिखाने लायक नहीं रहा है लेकिन ऐसे लोगों के बयान को ही दुनिया में बांटकर भ्रम फैला रहा है।' पीएम ने कहा कि देश की सवा सौ करोड़ जनता की ताकत से ही आतंकवाद को जड़ से खत्म किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आपकी इसी ताकत से मैं आतंक के खिलाफ ऐसे सख्त कदम उठा पा रहा हूं।

मोदी ने कहा कि आज जब पाकिस्तान पर पूरी दुनिया का दबाव है। आतंकवाद पर वो रंगे हाथों पकड़ा गया है। ऐसे समय में हमारे ही लोगों के बयान पाकिस्तान को मदद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग सेना को बदनाम करने का काम जान बूझकर कर रहे हैं। राजनीतिक स्वार्थ के लिए, जिस प्रकार की बयानबाजी और भाषा का प्रयोग किया जा रहा है, इससे देश के दुश्मनों को बल मिल रहा है।

लखनऊ में कश्मीरी भाइयों से मारपीट पर बोले पीएम

इस दौरान प्रधानमंत्री ने लखनऊ में पिछले दिनों कश्मीरियों के साथ हुई मारपीट की घटना का भी जिक्र किया और इसके लिए सीएम की तारीफ की। पीएम ने कहा, 'देश में एकता का वातावरण बनाए रखना बहुत अहम है। लखनऊ में कुछ सिरफिरे लोगों ने हमारे कश्मीरी भाइयों के साथ जो हरकत की थी, उस पर यूपी सरकार ने त्वरित कार्रवाई की है। मैं अन्य राज्य सरकारों से भी आग्रह करूंगा कि जहां भी ऐसी हरकत करने की कोई कोशिश करे, उस पर कठोर कार्रवाई की जाए।'

'सेना पर उठा रहे सवाल,शर्म नहीं आती'

कानपुर में कई सारी योजनाओं के शिलान्यास के बाद अपने संबोधन में पीएम ने विपक्ष पर करारा हमला बोला। पीएम ने कहा, 'पुलवामा हमले के बाद हमारे वीर सेनानियों ने जो पराक्रम दिखाया उस पर हम सभी को गर्व है। पर, अफसोस है कि कुछ लोग उनके पराक्रम को नीचा दिखाने का दिन रात प्रयास हो रहा है। ऐसे लोगों को शर्म आनी चाहिए। पर, उन्हें शर्म नहीं आती।'

'ये वही बात करते हैं जो पाक को बेहतर लगे'

मोदी ने आगे कहा, 'ये वे लोग हैं जो वही बात करना या कहना चाहते हैं जो पाकिस्तान को बेहतर लगे। पर, हिंदुस्तान में बैठकर ऐसी बातें करना क्या सेना का अपमान नहीं है। मैं गंभीर आरोप लगा रहा हूं लेकिन यह सच है। हमारे घर के भीतर ही कुछ लोग ऐसे हैं जिनके बयानों से आतंकियों के सरपरस्तों को फायदा मिल रहा है।'

पीएम मोदी ने साफ कहा कि चुनाव तो आते-जाते रहेंगे लेकिन देश के दुश्मन इसका फायदा ना उठाएं यह हम सबकी जिम्मेदारी है। पीएम ने सवालिया लहजे में पूछा, क्या यह जिम्मेदारी सिर्फ सेना की है? क्या यह हर पार्टी, हर नेता की जिम्मेदारी नहीं है? मोदी विरोध के लिए आतंक को फायदा पहुंचाना कहां तक उचित है? पीएम ने दो टूक कहा कि मोदी के विरोध के कारण हमारे राजनीतिक विरोधी जो बयान दे रहे हैं उसका फायदा आतंकी उठा रहे हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad