Advertisement

अलवर गैंगरेप मामले पर पीएम मोदी का आरोप- राजस्थान सरकार ने केस को दबाने की कोशिश की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के रॉबर्ट्सगंज और गाजीपुर में चुनावी रैलियां...
अलवर गैंगरेप मामले पर पीएम मोदी का आरोप- राजस्थान सरकार ने केस को दबाने की कोशिश की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के रॉबर्ट्सगंज और गाजीपुर में चुनावी रैलियां कीं। गाजीपुर रैली में उन्होंने राजस्थान के अलवर गैंगरेप का मुद्दा उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने केस को दबाने की कोशिश की।

मोदी ने कहा, ‘राजस्थान के अलवर में एक बेटी के साथ दरिंदों ने सामूहिक बलात्कार किया, लेकिन वहां की कांग्रेस सरकार और पुलिस इस केस को छिपाने और दबाने में लग गई। वोट बैंक के लिए कांग्रेस ऐसा करना चाहती थी। यही कांग्रेस के न्याय की सच्चाई है।‘

उन्होंने कहा, ‘मोमबत्तियां लेकर निकलने वाले लोग थे। अब उनकी मोमबत्ती से धुंआ निकलने लगा है। अब अवॉर्ड वापसी वाला गैंग क्यों चुप बैठ गया है। वो बेटी के न्याय के लिए आगे क्यों नहीं आते, अब कहां हैं वे?’

सैम पित्रोदा के बयान पर साधा निशाना

सैम पित्रोदा के बयान पर मोदी ने एक बार फिर तंज कसा। मोदी ने कहा कि पहले की सरकारें ‘हुआ तो हुआ' की तर्ज पर काम करती थीं। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और उसके महामिलावटी दोस्तों का एक ही मंत्र है- हुआ तो हुआ।

उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस, सपा और बसपा ने हमेशा अपने ही विकास के बारे में सोचा है। कांग्रेस का तो मूल मंत्र ही यही है- हुआ तो हुआ। किसान, गरीब और युवा परेशान होते रहे, लेकिन ये कहते रहे.. हुआ तो हुआ। आपने हमें 2014 में मौका दिया और हमने सबका साथ-सबका विकास करके दिखाया।‘

गरीबी ही मेरी जाति

पीएम ने कहा, ‘मैं गरीब पैदा हुआ और देश से गरीबी मिटाने के लिए जी-जान से जुटा हूं। मुझसे जो लोग मेरी जाति का सर्टिफिकेट मांगते हैं, मैं उनसे कहता हूं कि गरीबी ही मेरी जाति है।‘

मैंने अपने लिए कुछ नहीं बचाया

मोदी ने कहा, ‘लोग जाति और गरीबों के नाम पर अरबों-करोड़ों रुपए के मालिक हो गए। मैं 15 साल तक गुजरात का मुख्यमंत्री रहा हूं, लेकिन मेरा एक भी बंगला नहीं है। मेरा अकाउंट देख लीजिए, मैंने अपने और अपने परिवार के लिए कुछ नहीं बचाया। मैंने जो किया देश और देशवासियों के लिए किया।‘

उन्होंने कहा, ‘जब जनता जाग जाती है, जब वो इस अहंकार को पहचान जाती है तो ‘हुआ तो हुआ’ कहने वालों को ‘हवा हो जावो-हवा हो जाओ’ कहने की हिम्मत जनता में होती है। सपा-बसपा गठबंधन पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा- वो जो भी बात करते हैं, उसमें सबसे ऊपर होती है, मोदी को गाली देना। सपा-बसपा, जिन्होंने पहले यूपी को बर्बाद किया वो अब खुद को बर्बादी से बचाने के लिए गले मिल रहे हैं। जो पहले एक दूसरे को जेल भेजना चाहते थे वो आज उन्हें महल में भेजना चाहते हैं।‘

गाजीपुर से भाजपा के मनोज सिन्हा लोकसभा उम्मीदवार हैं। रॉबर्ट्सगंज में एनडीए के सहयोगी अपना दल के पकौड़ी लाल मैदान में हैं। यहां 19 मई को सातवें चरण में मतदान होगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement