Advertisement

राजस्थान भाजपा के कद्दावर नेता किरोड़ी लाल मीणा ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा, मुख्यमंत्री को भेजी चिट्ठी

राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों के बाद लगाई जा रही अटकलें हकीकत में बदल गई हैं। राजस्थान सरकार...
राजस्थान भाजपा के कद्दावर नेता किरोड़ी लाल मीणा ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा, मुख्यमंत्री को भेजी चिट्ठी

राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों के बाद लगाई जा रही अटकलें हकीकत में बदल गई हैं। राजस्थान सरकार में मंत्री और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। 

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार किरोड़ी लाल मीणा के सहयोगी ने यह जानकारी दी है। जानकारी के अनुसार, किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपनी चिट्ठी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भेज दी है। 

हाल के लोकसभा चुनावों के दौरान, मीणा (72) ने कहा था कि अगर भाजपा उनके अधीन सात संसदीय सीटों में से एक भी हार जाती है तो वह मंत्री पद छोड़ देंगे। उन्होंने इस्तीफा दे दिया क्योंकि पार्टी ने उनकी मूल सीट दौसा सहित कुछ सीटें खो दी थीं।

सहयोगी ने कहा, "किरोड़ी मीना ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने 10 दिन पहले मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा सौंप दिया था।" 

राजस्थान विधानसभा चुनाव में उन्हें सवाई माधोपुर से मैदान में उतारा था और उन्होंने जीत हासिल की थी। वह दो बार लोकसभा के सांसद और इससे पहले पांच वाल विधायक रह चुके हैं। 

लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किये गये थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad