Advertisement

दलितों के मुद्दे पर राहुल का पीएम पर वार, कहा- ऊना की दर्दनाक घटना पर मोदी जी हैं मौन

गुजरात चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भाजपा और प्रधानमंत्री को घेरने के लिए लगातार...
दलितों के मुद्दे पर राहुल का पीएम पर वार, कहा- ऊना की दर्दनाक घटना पर मोदी जी हैं मौन

गुजरात चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भाजपा और प्रधानमंत्री को घेरने के लिए लगातार सवालों की झड़ी लगा रहे हैं। मंगलवार को उन्होंने भाजपा से 22 सालों का हिसाब मांगने के क्रम में ट्वीट किया। राहुल ने ट्वीट के जरिए दलितों के मसले पर पीएम नरेन्द्र मोदी को चुप्पी साधने वाला बताया।

राहुल ने ट्वीट कर पूछा, “न जमीन, न रोजगार, न स्वास्थ्य, न शिक्षा, गुजरात के दलितों को मिली है बस असुरक्षा, ऊना की दर्दनाक घटना पर मोदी जी हैं मौन, इस घटना की जवाबदेही लेगा फिर कौन?  कानून तो बहुत बने दलितों के नाम, कौन देगा मगर इन्हें सही अंजाम?”

बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने गुजरात चुनाव के मद्देनजर भाजपा को घेरने की नई रणनीति बनाई है। ऐसे तो राहुल प्रधानमंत्री मोदी को सोशल मीडिया के जरिए घेरते ही रहते हैं। लेकिन गुजरात में होने वाले चुनाव को लेकर सोशल मीडिया रणनीति के तहत काम करने का फैसला किया गया है। दरअसल गुजरात चुनाव तक राहुल रोज सुबह पीएम मोदी से एक सवाल पूछ रहे हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad