Advertisement

नेशनल हेराल्ड केस में ईडी के सामने दूसरे दिन पेशी से पहले राहुल गांधी का ट्वीट, ‘सांच बराबर तप नहीं, झूठ बराबरि…’

नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पूछताछ कर रही...
नेशनल हेराल्ड केस में ईडी के सामने दूसरे दिन पेशी से पहले राहुल गांधी का ट्वीट, ‘सांच बराबर तप नहीं, झूठ बराबरि…’

नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पूछताछ कर रही है। इस बीच आज पेशी से पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर तंज कसा है। उन्होंने कबीर दास की जयंती के अवसर पर ट्वीट करते हुए कहा कि सांच बराबर तप नहीं और झूठ बराबर पाप।

बता दें कि नेशनल हेराल्ड केस में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में ईडी ने राहुल गांधी से सोमवार को करीब 10 घंटे तक पूछताछ की थी। आज फिर से उनसे पूछताछ की जानी है।

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “साँच बराबरि तप नहीं, झूठ बराबर पाप. जाके हिरदै साँच है, ताकै हृदय आप. समाज को समानता, सेवा, आपसी सौहार्द और प्रेम का पाठ पढ़ाने वाले संत कबीर दास जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन।''

बता दें कि ईडी धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत राहुल गांधी का बयान दर्ज कर रही है। इसी मामले में ईडी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को 23 जून को पेश होने के लिए कहा है। सोनिया गांधी कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अस्वस्थ हैं और फिलहाल सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad