Advertisement

पत्रकारों में प्रधानमंत्री के साथ सेल्‍फी लेने की आपाधापी

भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पत्रकारों ने जमकर सेल्फी ली वहीं प्रधानमंत्री पत्रकारों के उत्साह से खुश नजर आ रहे थे।
पत्रकारों में प्रधानमंत्री के साथ सेल्‍फी लेने की आपाधापी

प्रधानमंत्री बनने के बाद दूसरी बार मोदी ने पत्रकारों से खुले प्रांगण में मुलाकात की। इससे पहले वह कुछ वरिष्ठ पत्रकारों से ही मिलते रहे हैं। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली के अलावा देश के अन्य शहरों के भी पत्रकार भी समारोह में पहुंचे। बड़ी संख्या में पत्रकारों के होने के कारण समारोह में अफरातफरी भी रही। प्रधानमंत्री जिधर जा रहे थे उधर पत्रकार सेल्फी लेने के लिए व्याकुल हो रहे थे। पत्रकारों के इस रवैये के कारण सुरक्षाकर्मियों को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही थी। लेकिन मोदी के चेहरे पर खुशी के भाव झलक रहे थे।

इस दौरान अपने संक्षिप्त वक्तव्य में प्रधानमंत्री ने कहा कि लगातार व्यस्त होने के कारण दीपावली मिलन समारोह देर से आयोजित हो सका। इस दौरान प्रधानमंत्री ने किसी पत्रकार के सवाल के जवाब नहीं दिए। लेकिन मुलाकात के दौरान कुछ पत्रकारों से जरूर बात की। कार्यक्रम में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के अलावा कई केंद्रीय मंत्री और पार्टी के बड़े पदाधिकारी मौजूद थे।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad