Advertisement

चार साल पूरे होने पर बोले पीएम मोदी, देश काला धन से जन-धन की ओर जा रहा है

26 मई को केंद्र की मोदी सरकार के चार साल पूरे हो रहे हैं। इस मौके पर सरकार अपनी उपलब्धियां गिना रही है,...
चार साल पूरे होने पर बोले पीएम मोदी, देश काला धन से जन-धन की ओर जा रहा है

26 मई को केंद्र की मोदी सरकार के चार साल पूरे हो रहे हैं। इस मौके पर सरकार अपनी उपलब्धियां गिना रही है, वहीं विपक्ष इसे 'विश्वासघात दिवस' के रूप में मना रहा है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। वहीं, पीएम मोदी ने ओडिशा के कटक में एक रैली में सरकार के चार साल के कामकाज का हिसाब दिया।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘जब देश में कंफ्यूजन नहीं कमिटमेंट वाली सरकार चलती है तब ही सर्जिकल स्ट्राइक जैसा फैसला लिया जाता है।‘

पीएम ने कहा, 'उनकी सरकार ने पिछले चार सालों में देश के 125 करोड़ लोगों में ये भरोसा पैदा किया है कि स्थितियां बदल सकती है और हमारा हिंदुस्तान बदल सकता है।' उन्होंने कहा, ‘आज देश निराशा से आशा की ओर, काले धन से जन धन की ओर, कुशासन से सुशासन की ओर बढ़ रहा है।‘ 

विपक्ष पर साधा निशाना 

पीएम ने कहा, 'कमिटमेंट वाली सरकार ही वन रैंक वन पेंशन जैसा दशकों से अटका फैसला लागू कर सकती है। कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ जिस लड़ाई का कमिटमेंट लेकर हमारी सरकार चल रही है, उसने किस तरह कट्टर दुश्मनों को भी दोस्त बना दिया है, ये भी देश के सवा सौ करोड़ लोग देख रहे हैं। ये लोग अपने स्वार्थ सिद्धि के लिए आज एकजुट हो रहे है। ये याद रखना जरूरी है कि जिस एक परिवार ने 48 साल देश पर राज किया, उसने देश की कितनी परवाह की। पांच हजार करोड़ के घोटाले के आरोप में जमानत पर चल रहे लोग हो या अलग अलग आरोपों या घोटालों में घिरे हुए लोग आज एकजुट हो रहे है। ये देश को बचाने के लिए नहीं अपने अपने परिवारों को बचाने के लिए इकट्ठे हो रहे है।'

'हम कड़े फैसले लेने से नहीं डरते'

पीएम मोदी ने कहा कि चार साल में भाजपा पंचायत से संसद की पार्टी बनी, न हम कड़े फैसले लेने से डरते हैं और न ही हम बड़े फैसले लेने से चूकते हैं। आज जब चार वर्ष बाद मैं कह सकता हूं कि हमारी सरकार जनपथ से नहीं जनमत से चल रही है। हमारी सरकार ऐसे लक्ष्यों को लेकर चल रही है जो पहले की सरकारें सोच भी नहीं सकती हैं। हम मुश्किल लक्ष्यों को लेकर चलने में संकोच नहीं करते हैं। 2022 तक हमने सभी गरीबों को घर देने का लक्ष्य रखा है, किसानों की आय को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement