Advertisement

अब स‌िब्बल ने की मोदी सरकार की तारीफ

कुछ-कुछ समय के अंतराल पर कांग्रेस नेताओं द्वारा मोदी सरकार की तारीफ का सिलसिला जारी है। इस फेहरिस्त में नया नाम कांग्रेसी नेता कपिल सिब्बल का है। सिब्बल ने अपने ब्लॉग के जरिये देश-दुनिया में मोदी सरकार छवि की प्रशंसा की है।
अब स‌िब्बल ने की मोदी सरकार की तारीफ

कपिल सिब्बल ने लिखा है कि मंगल मिशन पर वर्षों से चल रहे काम का चरमोत्कर्ष पर पहुंचना और पूरी दुनिया में कच्चे तेल के गिरते दाम ने वर्तमान सरकार को उसके शुरूआती दिनों में अच्छी छवि प्रदान की है। अपने ब्लॉग में उन्होंने लिखा है कि ऐसा मालूम होता है कि देश के लोगों ने अच्छे दिन के अनुमान में बदलाव की बयार और सरकार की नई भाषा को स्वीकार कर लिया है।

उन्होंने कहा कि समय पर भेजे गए न्योते और समय पर बोले गए पंच लाइन भारत और उसके लोगों की ओर भीड़ तथा ध्यान दोनों आकर्षित करते हैं, प्रधानमंत्राी मास्टर ऑफ सेरेमनी बन जाते हैं। सिब्बल के अनुसार, जब एक अरब लोग एक साथ खड़े होते हैं तो दुनिया भर के नेता और बाजार उसका संज्ञान लेते ही हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad