Advertisement

अब 2014 जैसी मोदी लहर नहीं: शिवसेना

2019 के लोकसभा चुनावों से कुछ महीने पहले सेंट्रल मुंबई में दशहरा रैली में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने...
अब 2014 जैसी मोदी लहर नहीं: शिवसेना

2019 के लोकसभा चुनावों से कुछ महीने पहले सेंट्रल मुंबई में दशहरा रैली में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भाजपा और मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अब 2014 की तरह लहर नहीं है। ठाकरे ने शिवसेना के वर्करों को चुनावों के लिए तैयार रहने को भी कहा है। बता दें कि भाजपा ने 2014 में अपनी चुनावी सफलता का श्रेय मोदी लहर को दिया था। 

रैली में ठाकरे ने कहा,  'अब देश में 2014 की तरह लहर नहीं है।'  उन्होंने कहा, 'मैं मंदिर निर्माण में कथित देरी पर पीएम से सवाल पूछना चाहूंगा... हम प्रधानमंत्री के दुश्मन नहीं हैं लेकिन हमें लोगों की भावनाओं के साथ नहीं खेलना चाहिए।'

केंद्र और महाराष्ट्र में भाजपा की अगुआई वाली सरकारों में शामिल एनडीए के सबसे पुराने सहयोगी दल ने इस साल की शुरुआत में भविष्य में अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा की थी।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, ठाकरे ने पीएम मोदी से सवाल पूछते हुए कहा, 'आप ऐसे देशों में गए, जिसे हमने भूगोल की पाठ्यपुस्तकों में भी नहीं देखा होगा लेकिन आप अबतक अयोध्या क्यों नहीं गए?' उन्होंने ऐलान करते हुए कहा, 'मैं 25 नवंबर को अयोध्या जाऊंगा।'

उद्धव ने कहा कि जिन्हें लगता है कि हिंदुत्व मर गया है, वे जान लें कि हम अभी भी जिंदा हैं। शिवसेना कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश में लगे उद्धव ने कहा, 'हम उन लोगों को चेतावनी दे रहे हैं, जिन्हें लगता है कि हिंदुत्व मर गया है। हम अभी भी जिंदा हैं। हमें दुख है कि अभी तक राम मंदिर नहीं बनाया गया है। मैं 25 नवंबर को अयोध्या जा रहा हूं।'

भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए ठाकरे ने कहा, 'मंदिर वहीं बनाएंगे पर तारीख नहीं बताएंगे, यह अप्रोच काम नहीं करेगा... मंदिर का निर्माण कीजिए या स्वीकार कर लीजिए कि यह भी एक जुमला था।'

गौरतलब कि राम मंदिर मसले को लेकर भाजपा पर दबाव बढ़ रहा है। इससे पहले आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने विजयादशमी स्पीच में कहा कि केंद्र को अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए अध्यादेश लाना चाहिए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad