Advertisement

पाकिस्तान को चेतावनी, किसानों के लिए वादे और ट्रंप पर निशाना...जानिए लाल किले से मोदी के भाषण की सबसे अहम बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को 79वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में...
पाकिस्तान को चेतावनी, किसानों के लिए वादे और ट्रंप पर निशाना...जानिए लाल किले से मोदी के भाषण की सबसे अहम बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को 79वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की सराहना की और पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाने वाले सशस्त्र बलों की भूमिका की आलोचना की। उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन पहलगाम आतंकवादी हमले पर भारत के आक्रोश का प्रतीक है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "मुझे बहुत गर्व है कि लाल किले की प्राचीर से मुझे ऑपरेशन सिंदूर के नायकों को नमन करने का अवसर मिल रहा है। हमारे बहादुर जवानों ने दुश्मन को उसकी कल्पना से परे सजा दी।"

उन्होंने कहा, "22 अप्रैल को सीमा पार से आतंकवादी पहलगाम आए और लोगों का धर्म पूछकर उनकी हत्या कर दी। पूरा भारत आक्रोशित था और पूरी दुनिया इस नरसंहार से स्तब्ध थी। ऑपरेशन सिंदूर उसी आक्रोश की अभिव्यक्ति है।"

प्रधानमंत्री ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद सरकार ने सशस्त्र बलों को हमले का जवाब देने के लिए पूरी छूट दे दी थी।

पीएम मोदी ने कहा, "22 तारीख के बाद हमने अपने सशस्त्र बलों को पूरी छूट दे दी। वे रणनीति, लक्ष्य और समय तय करते हैं। हमारे बलों ने वो किया जो कई दशकों से कभी नहीं हुआ था। हम दुश्मन की धरती में सैकड़ों किलोमीटर अंदर घुसे और उनके आतंकवादी मुख्यालयों को जमींदोज कर दिया। पाकिस्तान में विनाश इतना बड़ा है कि हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं और रोज़ाना नई जानकारी सामने आ रही है।"

आतंकवाद और समर्थकों में अब कोई फर्क नहीं

प्रधानमंत्री ने चेतावनी दी कि भारत आतंकवादियों और उन्हें समर्थन देने वालों के बीच अंतर नहीं करेगा, तथा इस बात पर जोर दिया कि सशस्त्र बल पाकिस्तान के किसी भी दुस्साहस का जवाब देंगे।

उन्होंने कहा कि भारत अब परमाणु ब्लैकमेल बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा, "अगर दुश्मन ने कोई और दुस्साहस करने की हिम्मत की, तो भारतीय सशस्त्र बल उन्हें करारा जवाब देंगे। हमने अब एक नया मानक स्थापित कर दिया है। आतंकवादियों और उन्हें पनाह देने वालों को अलग-अलग नहीं देखा जाएगा। वे मानवता के लिए समान खतरा हैं और उनमें कोई अंतर नहीं है।"

मोदी ने कहा, "हमारा देश कई दशकों से आतंक को झेलता आया है। अब हमने एक न्यू नॉर्मल प्रस्थापित किया है। आतंक को और आतंकियों को ताकत देने वालों को अब हम अलग-अलग नहीं मानेंगे। भारत ने तय कर लिया है कि परमाणु की धमकियों को अब हम सहने वाले नहीं है।"

सिंधु जल संधि पर बड़ा बयान

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सिंधु जल संधि भारत के लोगों के साथ अन्याय है और यह "एकतरफा" है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सिंधु नदी के जल पर भारत और उसके किसानों का एकमात्र अधिकार है। उन्होंने कहा, "भारत की नदियां दुश्मन देश को सिंचाई कर रही थीं जबकि हमारे किसान पानी से वंचित थे।"

उन्होंने कहा, "अब, भारत के हिस्से के पानी पर केवल भारत और उसके किसानों का अधिकार है। किसानों के हितों और राष्ट्रीय हितों से समझौता हमें स्वीकार्य नहीं है। भारत ने तय कर लिया है कि खून और पानी एक साथ नहीं बहेंगे। देशवासियों को पता चला है कि सिंधु का समझौता कितना अन्यायपूर्ण है, कितना एकतरफा है। भारत की नदियों से निकलता पानी दुश्मनों के खेत को सींच रहा है।"

पीएम ने कहा, "मेरे देश के किसान और धरती पानी के बिना प्यासी है। ये ऐसा समझौता था जिसने पिछले 7 दशक से मेरे देश के किसानों का अकल्पनीय नुकसान किया है। हिंदुस्तान के हक का जो पानी है उस पर अधिकार सिर्फ और सिर्फ हिंदुस्तान का और यहां के किसानों का है। किसान हित में राष्ट्र हित में ये समझौता हमें मंजूर नहीं है।"

नया मानक और आत्मनिर्भरता का संकल्प

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज 140 करोड़ देशवासियों का एक ही मंत्र होना चाहिए-समृद्ध भारत। अगर कोटि-कोटि लोगों के बलिदान से स्वतंत्र भारत हो सकता है तो कोटि-कोटि लोगों के संकल्प से, आत्मनिर्भर बनने से, वोकल फॉर लोकल की बात करने से समृद्ध भारत भी बन सकता है। वो पीढ़ी स्वतंत्र भारत के लिए खप गई थी और यह पीढ़ी समृद्ध भारत के लिए नए कदम उठाए, यही समय की मांग है।

उन्होंने कहा, "हम स्वदेशी मजबूरी में नहीं, मजबूती के साथ उपयोग करेंगे, मजबूती के लिए उपयोग करेंगे और जरूरत पड़ी तो औरों को मजबूर करने के लिए उपयोग करेंगे। यह हमारी ताकत होनी चाहिए, हमारा मंत्र होना चाहिए "

तकनीकी और औद्योगिक घोषणाएं

नरेंद्र मोदी ने कहा, "हमारे देश में 50-60 साल पहले सेमीकंडक्टर की फैक्ट्री का विचार चालू हुआ, आज जो सेमीकडक्टर पूरी दुनिया की ताकत बन गया है। 50-60 साल वे फाइल लटक गई, अटक गई, भटक गई। सेमीकंडक्टर के विचार की भ्रूण हत्या हो गई। हम सेमीकंडक्टर पर मिशन मोड पर काम कर रहे हैं। इस साल के अंत तक भारत में लोगों द्वारा निर्मित मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर चिप्स बाजार में आ जाएंगे।"

मोदी ने कहा, "देश को विकसित बनाने के लिए हम अब समुद्र मंथन की ओर भी जा रहे हैं। हम हमारे समुद्र के भीतर के तेल और गैस के भंडार को खोजने की दिशा में मिशन मोड में काम करना चाहते हैं। आज मैं युवा वैज्ञानिकों, प्रतिभाशाली युवाओं, इंजीनियरों, पेशेवरों और सरकार के सभी विभागों से आग्रह करता हूं कि हमारे पास अपने स्वयं के मेड इन इंडिया लड़ाकू विमानों के लिए जेट इंजन होने चाहिए।"

उन्होंने कहा, "स्पेस सेक्टर का कमाल तो हर देशवासी देख रहा है। हमारे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला स्पेस स्टेशन से लौट चुके हैं और आने वाले कुछ दिनों में भारत आ रहे हैं। हम स्पेस में भी अपने दम पर आत्मनिर्भर भारत गगनयान की तैयारी कर रहे हैं। हम अपना स्पेस स्टेशन बनाने की दिशा में हैं। "

दिवाली पर तोहफा देंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "इस दिवाली मैं आपके लिए डबल दिवाली का काम करने वाला हूं। पिछले 8 वर्षों में हमने GST में बड़ा सुधार किया है। हम नेक्स्ट जनरेशन GST सुधार लेकर आ रहे हैं। सामान्य मानवी की जरूरतों के टैक्स भारी मात्रा में कम कर दिए जाएंगे "

नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं बड़े अनुभव के साथ कहता हूं कि किसी दूसरे की लकीर छोटी करने के लिए, अपनी ऊर्जा हमें नहीं खपानी है। हमें पूरी ऊर्जा के साथ हमारी लकीर को लंबा करना है। अगर हम ऐसा करेंगे तो दुनिया हमारा लोहा मानेगी।"

उन्होंने कहा, "आज जब वैश्विक परिस्थितियों में आर्थिक स्वार्थ दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है, तो यह समय की मांग है कि हम उन संकटों पर रोने ना बैठें। हिम्मत के साथ हम अपनी लकीर को लंबी करें। अगर यह रास्ता हमने चुन लिया तो फिर कोई स्वार्थ हमें अपने चंगुल में नहीं फंसा सकता है।"

बात किसानों की लेकिन निशाना ट्रंप!

पीएम मोदी ने कहा, "पिछले साल अनाज के उत्पादन में मेरे देश के किसानों ने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। ये सामर्थ्य है मेरे देश का। उतनी ही जमीन लेकिन व्यवस्थाएं बदली, पानी पहुंचने लगा, अच्छे बीज मिलने लगे... आज भारत मछली उत्पादन में दुनिया में दूसरे नंबर पर है। आज भारत चावल, गेहूं, फल और सब्जी के उत्पादन में भी दूसरे नंबर पर पहुंच चुका है।"

उन्होंने कहा, "भारत के किसान, मछुआरे और पशुपालकों से जुड़ी किसी भी अहितकारी नीति के आगे मोदी दीवार बनके खड़ा है। भारत अपने किसानों, मछुआरों और पशुपालकों के संबंध में कोई समझौता स्वीकार नहीं करेगा।"

युवाओं के लिए रोजगार के अवसर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज 15 अगस्त के दिन मेरे देश के युवाओं के लिए 1 लाख करोड़ रुपए की योजना हम शुरु कर रहे हैं। आज से प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना लागू हो रही है। इस योजना के तहत निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले नौजवानों को सरकार की ओर से 15,000 रुपए दिए जाएंगे। जो कंपनियां अधिक रोजगार के अवसर पैदा करेंगी, उन्हें प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी "

मोदी ने कहा, "गरीबी हटाओ के नारे देश ने बहुत सुने हैं, लाल किले से भी सुने हैं। देश सुन-सुन कर थक गया था। देश ने मान लिया था कि गरीबी हट नहीं सकती है। लेकिन जब हम योजनाओं को गरीब के घर तक लेकर जाते हैं तब मेरे देश के 25 करोड़ गरीब गरीबी को परास्त कर गरीबी से बाहर निकल कर नया इतिहास बनाते हैं।"

सांस्कृतिक और ऐतिहासिक घोषणाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "भगवान श्री कृष्ण से प्रेरणा लेते हुए, हमने सुदर्शन चक्र का मार्ग चुना है। राष्ट्र सुदर्शन चक्र मिशन का शुभारंभ करेगा।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "सुरक्षा का महत्व बहुत बड़ा है। मैं आज लाल किले की प्राचीर से कह रहा हूं कि आने वाले 10 साल में 2035 तक राष्ट्र के सभी महत्वपूर्ण स्थलों जिनमें सामरिक के साथ-साथ सिविलियन क्षेत्र भी शामिल है- जैसे अस्पताल, रेलवे, आस्था के केंद्र सभी को तकनीक के नए प्लेटफॉर्म द्वारा पूरी तरह सुरक्षा का कवच दिया जाएगा...अगले दस वर्षों में, 2035 तक, मैं इस राष्ट्रीय सुरक्षा कवच का विस्तार, सुदृढ़ीकरण और आधुनिकीकरण करना चाहता हूं।"

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "षड्यंत्र के तहत देश की डेमोग्राफी को बदला जा रहा है। एक नए संकट के बीज बोए जा रहे हैं। यह घुसपैठिए मेरे देश के नौजवानों की रोजी-रोटी छीन रहे हैं, घुसपैठिए देश की बहन-बेटियों को निशाना बना रहे हैं, यह बर्दाश्त नहीं होगा। यह घुसपैठिए आदिवासियों को भ्रमित करके उनकी जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं, यह देश सहन नहीं करेगा।"

उन्होंने कहा, "जब सीमावर्ती क्षेत्र में डेमोग्राफी में परिवर्तन होता है, तब राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए संकट पैदा होता है, देश की एकता और प्रगति के लिए संकट पैदा होता और कोई देश अपना देश घुसपैठियों के हवाले नहीं कर सकता है। हमने एक 'हाई पावर डेमोग्राफी मिशन' शुरु करने का निर्णय किया है।"

पीएम मोदी ने हाल में बढ़ी आपदाओं पर भी प्रकाश डाला और चिंता जताई।

उन्होंने कहा, "प्रकृति हम सबकी परीक्षा ले रही है। पिछले कुछ दिनों से प्राकृतिक आपदाएं, भूस्खलन, बादल फटना और ना जाने कितनी आपदाएं हम झेल रहे हैं। पीड़ितों के साथ हमारी संवेदना है। राज्य सरकारें और केंद्र सरकार मिलकर बचाव के काम में जुटी है।"

इससे पहले उन्होंने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हम आज डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती भी मना रहे हैं। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारत के संविधान के लिए बलिदान देने वाले देश के पहले महापुरुष थे। संविधान के लिए बलिदान। धारा 370 की दीवार गिराकर एक देश एक संविधान के मंत्र को जब हमने साकार किया तो हमने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि दी।"

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "आज़ादी का यह महापर्व 140 करोड़ संकल्पों का पर्व है। आज़ादी का यह पर्व सामूहिक सिद्धियों का, गौरव का पर्व है।"

उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को लेकर कहा, "आज, मैं गर्व के साथ कहना चाहता हूं कि 100 वर्ष पूर्व, एक संगठन का जन्म हुआ - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS)। राष्ट्र सेवा के 100 वर्ष एक गौरवपूर्ण, स्वर्णिम अध्याय हैं। 'व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण' के संकल्प के साथ, मां भारती के कल्याण के उद्देश्य से, स्वयंसेवकों ने अपना जीवन मातृभूमि के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया। एक तरह से, RSS दुनिया का सबसे बड़ागैर सरकारी संगठन है। इसका 100 वर्षों का समर्पण का इतिहास है "

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नागरिकों से एकजुट होकर समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का आह्वान किया, और यह विश्वास जताया कि सामूहिक प्रयासों से आने वाला दशक भारत के लिए विकास और सुरक्षा का स्वर्णिम काल बनेगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad