Advertisement

मोदी को हार स्वीकार कर लेनी चाहिए, जनता ने उन्हें नकार दिया है: संजय राउत

लोकसभा चुनाव नतीजों के बीच उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत का बयान सामने आया है। उन्होंने मीडिया से...
मोदी को हार स्वीकार कर लेनी चाहिए, जनता ने उन्हें नकार दिया है: संजय राउत

लोकसभा चुनाव नतीजों के बीच उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत का बयान सामने आया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि देश की जनता ने उन्हें सबक सीखने के साथ ही नकार दिया है। भाजपा ने महाराष्ट्र समेत जिन राज्यों में अत्याचार किया, उस राज्य की जनता ने उन्हें सबक सीखा दिया है।

संजय राउत ने कहा, ''देश में परिवर्तन होने जा रहा है, पूरी तरह से सकारात्मक निर्णय होने जा रहा है। वहीं, आगे राउत ने कहा कि एग्जिट पोल में लोग 100 सीट भी देने को तैयार नहीं थे, वो आज बोलने लगे हैं कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी और राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad