Advertisement

कांग्रेस के ‘वोट चोरी’ अभियान से जुड़े वीडियो में अभिनय से के. के. मेनन का इनकार

अभिनेता के.के. मेनन ने कांग्रेस के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किये गए ‘वोट चोरी’ अभियान से...
कांग्रेस के ‘वोट चोरी’ अभियान से जुड़े वीडियो में अभिनय से के. के. मेनन का इनकार

अभिनेता के.के. मेनन ने कांग्रेस के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किये गए ‘वोट चोरी’ अभियान से जुड़े वीडियो से खुद को अलग कर लिया है। मेनन ने कहा कि उनके ’स्पेशल ऑप्स’ के प्रचार से जुड़े वीडियो की एक क्लिप को बिना उनकी अनुमति के संपादित करके इस्तेमाल किया गया है।

पार्टी ने सोमवार को अपने ‘इंस्टाग्राम पेज’ पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसकी शुरुआत मेनन की जासूसी ड्रामा सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स’ में उनके किरदार हिम्मत सिंह से होती है।

वीडियो में अभिनेता कहते हैं, ‘‘रुको रुको यार। स्क्रॉल करना बंद करो। अगर आप ये रील देख रहे हैं तो इसका मतलब क्या है?’’

वीडियो के बाकी हिस्सों में एक व्यक्ति लोगों से अपनी आवाज उठाने और कांग्रेस के ‘वोट चोरी’ के खिलाफ चलाए गए अभियान में भाग लेने का आग्रह करता है।

पार्टी ने निर्वाचन आयोग (ईसी) द्वारा बिहार में किए गए विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के खिलाफ अभियान शुरू किया है।

वीडियो के कैप्शन में लिखा था, ‘‘हिम्मत सिंह कुछ कह रहे हैं, जल्दी से कर आओ… अभियान से जुड़ने के लिए।’’

मेनन ने वीडियो पर एक टिप्पणी पोस्ट की जिसमें स्पष्ट किया गया कि वीडियो में इस्तेमाल की गई क्लिप उनके द्वारा ‘स्पेशल ऑप्स’ के लिए शूट किए गए एक प्रचार संबंधी वीडियो का हिस्सा है।

मेनन (58) ने पोस्ट किया, ‘‘कृपया ध्यान दें कि मैंने इस विज्ञापन में अभिनय नहीं किया है। मेरे ‘स्पेशल ऑप्स’ के प्रचार से जुड़े वीडियो की एक क्लिप को बिना किसी अनुमति के संपादित और उपयोग किया गया है।’’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad